✅ बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती PET/PST Dec के पहले सप्ताह से मार्च तक होंगे
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) का कार्यालय,
05, हार्डिंग रोड, पटना-800001
प्रेषक,
विशेष कार्य पदाधिकारी,
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती),
बिहार, पटना।
सेवा में,
राज्य अग्निशमन पदाधिकारी,
बिहार, पटना।
पटना, दिनांक 15.11.2024
विषय :- केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के अवसर पर अग्निशमन वाहन की प्रतिनियुक्ति के संबंध में ।
महाशय,
निदेशानुसार, उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भती) विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत अभ्यर्थियों की "शारीरिक दक्षता परीक्षा" दिसंबर 2024 के प्रथम सप्ताह से मार्च 2025 तक शहीद राजेन्द प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना-02 के मैदान में आरम्भ किया जाना प्रस्तावित है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के अवसर पर टेन्ट, कुर्सी, विद्युत उपकरण तथा अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों को अधिष्ठापित किया जाता है। आग के आकस्मिक खतरा से निपटने के लिए अग्निशमन वाहन (सभी साजो सामान के साथ) की आवश्यकता है।
अतएव अनुरोध है कि दिसंबर 2024 के प्रथम सप्ताह से मार्च 2025 तक की अवधि के लिए अग्निशमन वाहन सभी साजो सामान के साथ उक्त स्थल पर प्रतिनियुक्त करने की कृपा की जाय।
![]() |
WWW.SARKARIITI.IN |
Social Media