Bihar NMMSS Scholarship 2025-2026 scert.bihar.gov.in
Bihar NMMSS Scholarship Result 2025-26 : State Council of Education Research and Training (SCERT), Bihar invites online application form for National Means Cum Merit Scholarship Scheme (NMMSS) Examination 2025 to the academic session 2025-26 from students studying in the class VIII in state.
In the current session 2025-26, only those students who are studying in class 8 in government / local body and non-government aided schools can apply online for NMMSS Examination 2025 through SCERT official website- scert.bihar.gov.in. The scholarship will be given from Class 9th and would continue till Class 12th at the rate of Rs 12000/- per annum.
In this article, we have shared the complete details about Bihar NMMSS Scholarship such as Apply Date, Eligibility, Last Date, Scholarship Online Apply Process and Link, Scholarship Amount, NMMSS Result, Admit Card, Official Website and more, so read the complete details before apply online.
Latest Update: Bihar NMMSS Scholarship Exam Online Application for the academic year 2025-26 (project year 2025-26) will be started. Apply link has given below in the important link section.
Bihar NMMSS Scholarship 2025 : Overview
Scholarship Name | Bihar NMMSS Scholarship 2025 |
---|---|
Exam Conducted By | SCERT, Bihar |
State | Bihar |
Scholarship Year | 2025-2026 |
Beneficiary | Students of Class 9th to 12th Scholarship Par Year 12000 |
Eligible Students | Students studying in Class 8th |
Scholarship Amount | Rs 12000/- per annum (Class 09th to 12th) |
Application Mode | Online |
Exam Date | Updated Soon |
Current Status | Application Start |
Official Website | scert.bihar.gov.in |
Important Dates For Bihar NMMSS Exam 2025
Application Start Date | 05/11/2024 |
Application Last Date | 01/12/2024 |
Admit Card Download | 13/01/2025 |
Exam Date | 19/01/2025 |
Provisional Answer Key | 25/01/2025 |
Challenge for Wrong Answer in Provisional Answer Key | 31/01/2025 |
Result Date | Updated Soon |
Eligibility Criteria for Bihar NMMSS Scholarship
1. आवेदक शैक्षिक सत्र 2024-25 में राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं सभी प्राइवेट विद्यालयों को छोड़कर) / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के कक्षा VIII के छात्र/छात्रा आवेदन कर सकते हैं, जो छात्र/छात्रा 55 प्रतिशत (पचपन प्रतिशत) अंकों के साथ कक्षा VII की परीक्षा उत्तीर्ण हों तथा ऊपर अंकित कोटि के विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा VIII में नामांकित होकर विधिवत रूप से अध्ययनरत है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्त छात्र/छात्राओं के लिए उत्तीर्णांक में 5% की छूट होगी।
2. जो छात्र/छात्रा सत्र 2022-23 में कक्षा VII से 55% या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होकर कक्षा- VIII में अध्ययनरत् हैं, (SC एवं ST कोटि के छात्र-छात्राओं को 5% की छूट होगी) वे सभी छात्र/छात्रा (NMMSS) Academic Year 2024-25 (Project Year 2025-26) परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपये) से अधिक नहीं हो।
3. राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति में अंतिम रूप से चयनित छात्र/छात्राओं को कक्षा-VIII की परीक्षा न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा। SC एवं ST कोटि के छात्र/छात्राओं के लिए 5% की छूट होगी।
Apply Online Application For Bihar NMMSS Scholarship 2025-26
SCERT PATNA के वेबसाईट https://scert.bihar.gov.in पर Visit कर Online Application Portal for (NMMSS) National NMMSS Academic Year-2024-25 (Project Year-2025-26) के लिए Online Registration एवं Application Submission किया जाना है। Means Cum Merit Scholarship Scheme Examination पर क्लिक कर पोर्टल पर समी विद्यालयों की सूची उपलब्ध है। संबंधित वर्ग-8 में अध्ययनरत् छात्र/छात्रा Online Application करते समय उक्त सूची से विद्यालय का चयन करेंगे। यदि कोई विद्यालय पोर्टल पर उपलब्ध सूची में अंकित नहीं है तो इसकी सूचना एस०सी०ई०आर०टी० कार्यालय को दी जाय। मरे हुए आवेदन पत्रों को सत्यापन करने के लिए सभी विद्यालय का User Id विद्यालय का Udise code है तथा Password संबंधित विद्यालय प्रधान के रजीस्टर्ड मोबाईल नं० पर भेजा जायेगा। अगर किसी विद्यालय प्रधान को कठिनाई होती है तो वे परिषद् कार्यालय के परीक्षा विभाग से संबंधित मोबाईल नं० 7368902790, 9430283921, 7295950874 एवं 6299954889 पर संपर्क किया जा सकता है।
Documents Required
- Registered Mobile Number
- Aadhar Card
- Email ID
- Passport-size photographs
- Caste certificate
- Income certificate issued by the competent authority
- Disability status certificate issued by the competent authority
- Photocopy of the Class 7/8 Report card/Result
Bihar NMMSS 2025-26 Apply Links | |
Apply Online | Click here |
Login | Click here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click Here |
© Copyright 2024. All Rights Reserved. Sarkari ITI
Disclaimer :- The information provided on Sarkari ITI website is for general information purposes only and should not be considered as professional advice. We do not guarantee the accuracy, reliability, suitability, or availability of the information on the website. Any reliance on the information provided on the website is at your own risk. We are not responsible for any loss or damage resulting from the use of the website or the information provided on the website
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार, पटना 800006
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (NMMSS) Academic Year 2024-25 (Project Year 2025-26) (कक्षा VIII में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए)
प्रेस विज्ञप्ति
शैक्षिक सत्र 2024-25 में राज्य सरकार के विद्यालयों में कक्षा VIII में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं से राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSS) Academic Year 2024-25 (Project Year 2025-26) के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। परीक्षा के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी निम्नवत् है :-
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना - शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए 'राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (National Means cum - Merit Scholarship Scheme) प्रारंभ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत सफल छात्र-छात्राओं को राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों/मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत् रूप से अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष 12000/- रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
छात्रवृत्ति हेतु आवेदन देने की अर्हता निम्नवत् हैः-
1. आवेदक शैक्षिक सत्र 2024-25 में राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं सभी प्राइवेट विद्यालयों को छोड़कर) / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के कक्षा VIII के छात्र/छात्रा आवेदन कर सकते हैं, जो छात्र/छात्रा 55 प्रतिशत (पचपन प्रतिशत) अंकों के साथ कक्षा VII की परीक्षा उत्तीर्ण हों तथा ऊपर अंकित कोटि के विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा VIII में नामांकित होकर विधिवत रूप से अध्ययनरत है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्त छात्र/छात्राओं के लिए उत्तीर्णांक में 5% की छूट होगी।
2. जो छात्र/छात्रा सत्र 2022-23 में कक्षा VII से 55% या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होकर कक्षा- VIII में अध्ययनरत् हैं, (SC एवं ST कोटि के छात्र-छात्राओं को 5% की छूट होगी) वे सभी छात्र/छात्रा (NMMSS) Academic Year 2024-25 (Project Year 2025-26) परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपये) से अधिक नहीं हो।
3. राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति में अंतिम रूप से चयनित छात्र/छात्राओं को कक्षा-VIII की परीक्षा न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा। SC एवं ST कोटि के छात्र/छात्राओं के लिए 5% की छूट होगी।
4. परीक्षा शुल्क :- इस परीक्षा हेतु कोई शुल्क देय नहीं है।
5. परीक्षा केन्द्र :- परीक्षार्थियों की संख्या के अनुरूप परीक्षा केन्द्र सभी जिला मुख्यालयों में निर्धारित किया जाएगा।
6. चयन प्रक्रिया :- इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु अर्हता प्राप्त छात्र/छात्राओं का चयन SCERT, Patna के द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा।
7. छात्रवृत्ति की संख्या :- सम्पूर्ण भारत वर्ष में 1 (एक) लाख छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत प्रत्येक राज्य का कोटा निर्धारित है। कोटा के अनुसार बिहार राज्य का अंश 5433 है। राज्य के आवंटित कोटा से प्रत्येक जिला का भी कोटा निर्धारित है।
8. आरक्षण :- इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के आरक्षण नियमावली के अनुसार कोटिवार आरक्षण लागू होगा।
9. जाति-प्रमाण-पत्र :- आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सक्षम पदाधिकारी (अंचलाधिकारी / प्रखंड विकास पदाधिकारी) द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र Upload करना अनिवार्य होगा। जाति प्रमाण-पत्र Upload नहीं करने की स्थिति में सामान्य श्रेणी का विकल्प चयन किया जायगा। बाद में आरक्षण का दावा मान्य नहीं होगा।
10. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए सक्षम प्राधिकार (अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी) द्वारा निर्गत आय-प्रमाण पत्र [ (माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपये) तक अनुमान्य] Upload करना अनिवार्य होगा।
11. आय-प्रमाण पत्र :- आवेदन पत्र के साथ सक्षम पदाधिकारी (अंचलाधिकारी / प्रखंड विकास पदाधिकारी) से प्राप्त आय-प्रमाण-पत्र upload करना अनिवार्य होगा। माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपये) तक अनुमान्य है।
12. निःशक्तता प्रमाण-पत्र :- निःशक्त आवेदकों के लिए निःशक्तता से संबंधित (Civil) Surgeon) / सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत (न्यूनतम 40% निःशक्तता का प्रतिशत) निःशक्तता प्रमाण-पत्र Upload करना अनिवार्य होगा।
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा का स्वरूप निम्नवत् हैः-
विषय | प्रश्नों की संख्या | पूर्णांक | परीक्षा की अवधि | परीक्षा की अवधि | न्यूनतम अर्हत्ताक (MAT एवं SAT को जोड़कर) | न्यूनतम अर्हत्ताक (MAT एवं SAT को जोड़कर) |
---|---|---|---|---|---|---|
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) | 90 | 90 | 90 मिनट | 120 मिनट निःशक्त (केवल नेत्रहीन) के लिए | 40% सामान्य के लिए | 32% अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निःशक्त के लिए |
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) | 90 | 90 | 90 मिनट | 120 मिनट निःशक्त (केवल नेत्रहीन) के लिए | 40% सामान्य के लिए | 32% अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निःशक्त के लिए |
राज्य के जिलावार कोटा के अनुरूप न्यूनतम अर्हत्तांक (MAT एवं SAT को जोड़कर) या उससे अधिक प्राप्तांक वाले सभी छात्र/छात्राओं के मेधाक्रम के आधार पर छात्रवृत्ति हेतु चयन किये जाने वाले छात्र/छात्रा का जिलावार / कोटिवार Cut off निर्धारित कर उच्चत्तर मेधाक्रम वाले छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति हेतु चयन किया जायेगा।
परीक्षा का पाठ्यक्रम :- राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। इस परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों का पता लगाना है। इस परीक्षा में प्रश्न राज्य सरकार के विद्यालयों में वर्ग VIII में पढ़ाए जाने वाले विषयों / पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।
मानसिक योग्यता परीक्षा के अन्तर्गत तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण से संबंधित शाब्दिक, अशाब्दिक प्रश्न एवं शैक्षिक योग्यता परीक्षा के अंतर्गत विज्ञान (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान), सामाजिक विज्ञान (इतिहास, नागरिकशास्त्र एवं भूगोल) एवं गणित विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रणाली के अंतर्गत 4 (चार) विकल्प वाले होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी/ अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा। किसी प्रश्न विशेष पर दोनों भाषाओं में विवाद के स्थिति में अंग्रेजी भाषा का प्रश्न ही मान्य होगा। परीक्षार्थियों को अपना उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर देना है। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी, जिसका विवरण निम्नवत् है :-
विषय | परीक्षा की अवधि |
---|---|
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) | प्रथम पाली प्रातः 10:30 से 12:00 बजे अपराह्न तक एवं निःशक्त जनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (केवल दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए) |
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) | द्वितीय पालीः अपराहन 1:00 बजे से 2:30 बजे अपराहन तक एवं निःशक्त जनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (केवल दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए) |
दृष्टिबाधित / लिखने में असमर्थ परीक्षार्थी के लिए परीक्षा के पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी, नियमानुसार Writer की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
आवेदन कैसे करें - SCERT PATNA के वेबसाईट https://scert.bihar.gov.in पर Visit कर Online Application Portal for (NMMSS) National NMMSS Academic Year-2024-25 (Project Year-2025-26) के लिए Online Registration एवं Application Submission किया जाना है। Means Cum Merit Scholarship Scheme Examination पर क्लिक कर
पोर्टल पर समी विद्यालयों की सूची उपलब्ध है। संबंधित वर्ग-8 में अध्ययनरत् छात्र/छात्रा Online Application करते समय उक्त सूची से विद्यालय का चयन करेंगे। यदि कोई विद्यालय पोर्टल पर उपलब्ध सूची में अंकित नहीं है तो इसकी सूचना एस०सी०ई०आर०टी० कार्यालय को दी जाय। मरे हुए आवेदन पत्रों को सत्यापन करने के लिए सभी विद्यालय का User Id विद्यालय का Udise code है तथा Password संबंधित विद्यालय प्रधान के रजीस्टर्ड मोबाईल नं० पर भेजा जायेगा। अगर किसी विद्यालय प्रधान को कठिनाई होती है तो वे परिषद् कार्यालय के परीक्षा विभाग से संबंधित मोबाईल नं० 7368902790, 9430283921, 7295950874 एवं 6299954889 पर संपर्क किया जा सकता है।
आवेदकों द्वारा Online Application Portal पर Registration, Online Application Submission | 05-11-2024 से 01-12-2024 तक |
आवेदकों द्वारा Submit किये गये Online Application का विद्यालय स्तर पर Online Approval | 05-11-2024 से 10-12-2024 तक |
Online प्रवेश पत्र प्राप्त करना | 13-01-2025 से 19-01-2025 तक |
परीक्षा तिथि | 19-01-2025 |
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा की औपबन्धिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) Portal पर Upload करने की तिथि | 25-01-2025 |
परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों एवं औपबन्धिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) पर परीक्षार्थियों द्वारा आपत्तियों की प्राप्ति हेतु अन्तिम तिथि (अंतिम तिथि के उपरान्त अथवा बिना वैध साक्ष्य के प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।) | 31-01-2025 |
राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार/भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालय / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय, SCERT, PATNA के वेबसाईट https://scert.bihar.gov.in पर Visit कर Online Application Portal पर Registration निर्धारित समय सीमा के अन्दर करना सुनिष्चित करेंगे। किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में परिषद् के Help desk email Id: ntsenmmssexam.scertbihar@gmail.com एवं हेल्प लाईन नं०-7368902790, 9430283921, 7295950874 एवं 6299954889 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
nmms scholarship,nmms scholarship online registration,how to fill up nmms scholarship form 2025-26,class 8 scholarship exam 2025,nmms scholarship details,national means kam merit scholarship,up nmms scholarship,up nmms scholarship online registration 2025-26,national scholarship,nmms scholarship online registration 2025-26,up nmms scholarship online form 2025,up nmms scholarship online form 2024,nsp scholarship 2025-26,wb scholarship 2025,up scholarship 2025,bihar nmms,bihar nmms exam 2025,nmms bihar,nmms exam paper 2024- 2025,bihar nmms form 2025,nmms bihar form 2024,nmms form 2025,nmms ka form 2025,bihar nmms 2025,nmms bihar application form 2024,nmms application form 2025 bihar,bihar nmms scholarship 2025-26,nmms 2025,bihar nmms exam form apply,bihar nmms application form kaise bhare 2024,nmms exam application form 2025,nmms bihar application form,nmms bihar online apply 2025,nmms exam date,bihar nmms exam 2025,bihar nmms exam date,nmms exam,nmms exam date 2025,bihar nmms,nmms bihar,nmms bihar exam date,nmms exam paper 2025- 2026,bihar nmms form date,nmms 2025,nmms exam paper 2025,bihar nmms exam form start,bihar nmms exam form apply,nmms exam paper 2025,nmms exam paper 2025,bihar me nmms exam form start,nmms exam preparation,scholarship exam,bihar scholarship,nmms exam ka form kab aayega 2025,cat exam
nmms scholarship for class 8
Social Media