e-Shram Card Registration Process 2024 :
वर्तमान समय में जिस तरह से किसानों के विकास लिए तमाम प्रकार की लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकारें कर रही है ठीक वैसे ही श्रमिकों के लिए भी सरकार निरंतर कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसके लिए आपके पास श्रमिक कार्ड का होना अति आवश्यक है |
What is e-Shram Card?
श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी श्रमिक कार्ड जो भारत सरकार के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, यह संगठित व असंगठित दोनों प्रकार के कामगारों/ श्रमिकों के हितों की रक्षा और सुरक्षा करते हुए, विभिन्न श्रम कानूनों के माध्यम से पारित, श्रमिकों की सेवा और रोजगार की गारंटी देता हैं | यह कार्ड संगठित और असंगठित सभी कामगारों व श्रमिकों के कल्याण के लिए सामाजिक सुरक्षा के साथ श्रम बल का सम्मान प्रदान करता है | e-Shram Card Registration Process 2024
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको नए श्रमिक कार्ड के लिए कैसे आवेदन करना है उसका पूरा प्रोसेस बताने वाले है, जिससे आप भी अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लें सके | यह कार्ड कुशल व अकुशल श्रमिकों के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है और इस कार्ड को दोनों प्रकार श्रमिक धारण कर सकते है | e-Shram Card Registration Process 2024
E-KYC Process
- https://register.eshram.gov.in/#/user/self
- नया श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- अपना दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके कुछ प्रश्नों के उत्तर आपको Yes और No में देने है और Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- श्रमिक का आधार नंबर दर्ज करें |
- आधार नंबर को वेरीफाई करने का माध्यम सेलेक्ट करे
- Finger Print
- IRIS Scan
- OTP
- कैप्चा कोड दर्ज करके T & C को एक्सेप्ट करके Submit के बटन पर क्लिक करें |
- आधार OTP दर करके Validate करें |
Apply Process
Personal Information
- श्रमिक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अतिरिक्त एक इमर्जेंसी मोबाइल नंबर भी दर्ज करें |
- ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- वैवाहिक स्थिति का चयन करें |
- श्रमिक अपने माता/ पिता का नाम दर्ज करें |
- सोशल केटेगरी और ब्लड ग्रुप का सिलेक्शन करें |
- यदि श्रमिक फिजिकल हैंडीकैप की केटेगरी से आते है तो उसका चयन करें |
Nominee Details
- नॉमिनी का पूरा नाम दर्ज करें |
- नॉमिनी की जन्मतिथि दर्ज करें |
- जेंडर सेलेक्ट करें |
- नॉमिनी का पूरा पता दर्ज करें |
- नॉमिनी का मोबाइल नंबर और Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
Address Details
- श्रमिक अपने पते का क्षेत्र सेलेक्ट करें_ (ग्रामीण/ शहरी) |
- अपना गाँव/ मोहल्ला, नगर निकाय/ विकास खण्ड दर्ज करें |
- अपने राज्य, जनपद और तहसील का चयन करें |
- 6 अंको का पिनकोड दर्ज करें |
- यदि स्थायी पता और वर्तमान पता Same है Yes के आप्शन पर क्लिक करें अन्यथा वर्तमान पता दर्ज करें |
- पता दर्ज करके Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
Education Qualification
- श्रमिक अपनी हाईएस्ट शैक्षिक योग्यता सेलेक्ट करें |
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र अपलोड करें |
- अपनी आय केटेगरी का स्लैब सेलेक्ट करें |
- आय प्रमाण पत्र अपलोड करें |
- सभी प्रमाण पत्र अपलोड करने के बाद Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
Occupation And Skills
- श्रमिक अपने व्यवसाय की केटेगरी सेलेक्ट करें |
- व्यवसाय का विवरण सेलेक्ट करें |
- व्यवसाय का अनुभव दर्ज करें | (वर्षों में)
- सेकेंडरी ऑक्यूपेशन सेलेक्ट करें |
- व्यावसायिक प्रमाण पत्र अपलोड करें |
- यदि आपके पास कोई स्किल है तो उसका नाम दर्ज करें |
- आपको किस प्रकार की स्किल सीखने में आनंद आता है, दर्ज करके Save and Continue के आप्शन पर कलेक्ट करके आगे बढ़ें |
Bank Details
- श्रमिक अपना बैंक अकाउंट दर्ज करें |
- कन्फर्म के सेक्शन में पुनः अकाउंट नंबर दर्ज करें |
- खाताधारक का नाम दर्ज करें |
- अपनी बैंक और शाखा का नाम IFSC कोड दर्ज करके सेलेक्ट करें |
- बैंक की डिटेल दर्ज करके Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- Submit करने के बाद समरी को चेक कर लें और Final Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
eShram Card Benefits
- इस कार्ड से आप आसानी से सभी योजनाओं को एक ही पोर्टल से एक्सेस कर सकते है |
- कुशल व अकुशल कारीगरों को पोर्टल के माध्यम से नौकरी ढूँढने में बेहतर कारगर |
- श्रमिकों को स्किल्स सीखने व सीखाने के लिए बेस्ट कार्ड |
- श्रमिक कार्ड से आप आसानी से अपनी स्किल से सम्बंधित किसी भी रजिस्टर्ड कम्पनीयों में अपरेंटिस कर सकते है |
- अपने पात्रता के हिसाब से पेंशन का प्रकार चुने |
- श्रमिक कार्ड से आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से स्किल को घर बैठे सीख सकते है |
eShram Card Eligibility
- 16-59 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के व्यक्ति |
- EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य न हो।
- ई-श्रम कार्ड धारण करने के लिए व्यक्ति आयकर दाता न हो |
- केवल कृषि कार्य में लगे किसान और भूमिहीन तथा असंगठित कामगार व्यक्ति ही इस कार्ड के लिए पात्र होंगे |
- सभी पुरुष व महिला इस कार्ड के लिए पात्र है |
eShram Card Registration आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड with मोबाइल नंबर लिंक (अनिवार्य)
- मोबाइल नंबर (अनिवार्य)
- बैंक की पासबुक (अनिवार्य)
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
Which Schemes Can Benefit From eShram Card?
सामाजिक कल्याण योजनायें
- प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना
- दुकानदारों, व्यापारियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली
- प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम- वृद्धावस्था संरक्षण
- आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
- बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम
- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम
- हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित)
रोजगार सम्बन्धी योजनायें
WWW.SARKARIITI.IN
eShram Card Registration Link | |
Apply eShram Card | Click here |
Download Card | Click here |
Know Your UAN Number | Click here |
Official Website | Click Here |
© Copyright 2024. All Rights Reserved. Sarkari ITI
Disclaimer :- The information provided on Sarkari ITI website is for general information purposes only and should not be considered as professional advice. We do not guarantee the accuracy, reliability, suitability, or availability of the information on the website. Any reliance on the information provided on the website is at your own risk. We are not responsible for any loss or damage resulting from the use of the website or the information provided on the website
Social Media